Wednesday, July 9, 2014

ए मौत मेरा तुझसे वादा है.…

ए मौत मेरा तुझसे वादा है
तू जब भी आएगी, मुझे मुस्कुराता ही पाएगी
गुदगुदाता हुआ, उड़ती-फिरती तितलियों के तरह ही पाएगी
बाहें खोलकर मैं तुझे अपनी आग़ोश में लेने की गुज़ारिश करूँगा
मिट्टी में मिल जाने की आरज़ू रखूँगा
ज़िन्दगी के सारे रंग ख़्वाब बन आँखों में उतर चलेंगे
और 
मैं, 
सफ़ेद रंग ओढ़कर गुज़रे हुए मौसम की तरह गुज़र जायूँगा।       

ए मौत मेरा तुझसे वादा है.… 

#रोमिल

No comments:

Post a Comment