Wednesday, July 9, 2014

आज जमकर रोया हूँ

आज जमकर रोया हूँ
ख़ुदा क़सम, फ़ूट-फ़ूटकर रोया हूँ
बरसात की तरह बस बरसती जा रही थी आँखें
सिसकियों में बस खो सी गई थी आवाज़ें...

आज़ बचपन का रोना याद आ गया...
बहती हुई नाक को शर्ट की आस्तीनों से पोछना याद आ गया...

आज की बेईज़्ज़ती याद रहेगी 
मैं कुछ नहीं बोलूंगा, न जवाब दूँगा
मेरा खुदा देगा...
तुम्हारे हर एक इ-मेल का, तुम्हारे हर एक सवाल का...

ख़ुदा कसम...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment