यार ने यार की बात रख ली
मेरे हर गम ने तेरी खुशिओं की लाज रख ली...
***
यह कैसी उलझन थी की मैं ज़माने से कुछ न कह पाया
मेरी बेबसी ने तेरी आबरू की लाज रख ली...
***
आँखों में कैसा आंसू का समुन्दर भरा
मेरी चुप्पी ने तेरी मेहंदी की लाज रख ली...
***
कमजोर कहो मुझे या फिर मुझ पर इल्ज़ाम लगाओ
मेरी वफ़ा ने तेरी बेवफाई की लाज रख ली...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment