Monday, November 1, 2010

वैसे तो आज कल किताबों में देखने को क्या नहीं मिलता...

बस मेरे सवालों का जवाब नहीं मिलता,
वैसे तो आज कल किताबों में देखने को क्या नहीं मिलता...
*
हसीं तो बहुत हैं मेरे शहर में
बस तेरे जैसा कोई बेमिसाल नहीं मिलता...
*
बस एक तू ही नहीं मिली मुझे सनम
वैसे तो दुआ से क्या नहीं मिलता...
*
तुम्हारे सिवा मैं देखूँ किसी को
मेरी आँखों को वो ख़्वाब नहीं मिलता...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment