Tuesday, November 2, 2010

यार तुम थक जाओगे...

मेरे ऐब गिनो न यार तुम थक जाओगे...
इतना न मुझे चाहो यार तुम थक जाओगे...
*
तुमको हो यकीन मुझमें है अदा
ढूँढोगे अगर यार तुम थक जाओगे...
*
तेरी नज़र में हीरा ही सही मैं
यह बात दुनिया को यकीन कराओगे, यार तुम थक जाओगे...
*
पढ़ोगे जब मेरे ख़त में तेरी बातें
जुबान पर अपना नाम ढूँढोगे, यार तुम थक जाओगे...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment