बस पीछे अपने यादें छोड़ जायेगा...
*
तू कभी अँधेरे से न डरना मेरे यार
तेरे साथ मेरी नज़र का काफिला जायेगा...
*
यूं न तन्हा फिरा करो शहर में हुस्न वाले
कोई मनचला तुझे उठाकर ले जायेगा...
*
आज जो मेरी मुहब्बत पर हँसते है
कल उन्हें भी अपने साथ इश्क उड़ा ले जायेगा...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment