Tuesday, December 14, 2010

इश्क जिनसे करते है तो उम्र भर निभा लेते है...

हम गरीबी में भी मुहब्बत का मज़ा ले लेते है
इश्क़ जिनसे करते है तो उम्र भर निभा लेते है...
*
छत से टपकता रहता है पानी सारी रात
किसी कोने में बैठकर हम 
एक दूसरे की बाहों में नींदे ले लेते हैं...
इश्क़ जिनसे करते है तो उम्र भर निभा लेते है...
*
एक कमरा
एक रजाई 
एक कटोरी
एक चम्मच
एक प्लेट में जीवन बिता देते है
इश्क़ जिनसे करते है तो उम्र भर निभा लेते है...
*
टीवी, रेडियो न पास हो तो
खुद ही बजा, 
खुद ही गुनगुना लेते है
इश्क़ जिनसे करते है तो उम्र भर निभा लेते है...
*
अपने आँचल में हो चाहे कितने भी गम
हमसफ़र के होंठों पर मुस्कान सजा देते है
इश्क़ जिनसे करते है तो उम्र भर निभा लेते है...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment