Tuesday, December 7, 2010

भूले हुए दिन याद आये...

भूले हुए दिन याद आये
*
सड़क के नुक्कड़ पर खड़े होकर आइसक्रीम खाने के दिन याद आये...
बहती हुए नाक को टी-शर्ट पर पोछने के दिन याद आये...
*
टॉफी ज़मीन पर गिर जाये तोह सबसे नज़रे चुराकर
उसे उठाने के दिन याद आये...
*
एक रूपया में जब हम पूरा संसार खरीद लेते थे
अपने लिए खुशियाँ हज़ार खरीद लेते थे
वो मस्ती के दिन याद आये...
*
पिग्गी बैंक में जमा रूपया कितना सुकून देता था
कितनी सारी उम्मीद देता था 
वो ख्वाब,
वो सपनो के दिन याद आये...
 भूले हुए दिन याद आये...

#रोमिल

2 comments:

  1. did u hack my gmail id LM

    ReplyDelete
  2. oh god,
    thumara naam LAL MIRCH suit nahi karta,

    BOMB-ATOMBOMB hona chaiye,
    kitna bhadkte ho,

    acha baba sorry,

    smile plz

    ReplyDelete