Thursday, December 9, 2010

इस सर्दी के मौसम में बर्फ सी होगी.

जब वोह अकेली होगी
इस सर्दी के मौसम में बर्फ सी होगी.
जब मेरे एहसास से लिपटी होगी
पानी सी पिघल गए होगी...
*
चाँद को देखा होगा इतराते हुए  
घूँघट में धक् गए होगी.
तस्वीर को मेरी चुमते हुए
इंतज़ार कर रही होगी...
*
गहनों से सजी सवरी होगी
पायल भी उसकी खनक रही होगी.
जब किसी ने दरवाज़ा खटखटाया होगा
सीडियो से दौर कर उतरी होगी...
*
मुझे न देख कर 
नज़ारे नीचे की होगी
फिर वोह तनहा छत पर गए होगी
इस सर्दी के मौसम में बर्फ सी होगी.
[written by Romil - copyright reserved]

No comments:

Post a Comment