जब माँ के पास हम जायेंगे
मनचाहा दिन-रात मनाएंगे
सुबह उठेंगे अपनी मर्ज़ी से
गर्म चाय के साथ अख़बार का लुफ्त उठाएंगे
जब माँ के पास हम जायेंगे...
नहीं मानेगें घड़ी का आदेश
दोपहर में नहाएँगे
ब्रेकफास्ट नहीं साथ में खाना खायेंगे
जब माँ के पास हम जायेंगे...
देखेंगे पसंदीदा फिल्म
शाम को चाय - पकोड़ी संग इमली की चटनी खायेंगे
जब माँ के पास हम जायेंगे...
रात को खाने संग खीर जरुर बनवायेंगे
फिर माँ की गोद में आराम से सो जायेंगे
जब रोमिल माँ के पास हम जायेंगे
मनचाहा दिन-रात मनाएंगे.
No comments:
Post a Comment