मेरे दिल में रहती है, कहीं नहीं गई है माँ
जीवन के हर पथ पर मेरा साया है मेरी माँ.
उसके आदर्श, उसके संस्कार, उसकी सीख, मेरी हर राह को रोशन करती है
कितना धनी हूँ मैं जो वोह है मेरी माँ.
दुनिया की हर चिंता से दूर हो जाता हूँ
जब मुस्कुरा के सर पर हाथ फेर देती है मेरी माँ.
खुद के भीतर, आमने-सामने, हर पल साथ है मेरे माँ
सब कहते है माँ जन्नत में चली गई
पर मैं कहता हूँ मेरे साथ है मेरी माँ.
- रोमिल
No comments:
Post a Comment