Thursday, March 29, 2012

प्यार कभी नहीं मरता लोग मरते है

प्यार कभी नहीं मरता लोग मरते है
जिन्हें हम प्यार करते है 
दूसरी दुनिया में वोह लोग हमसे मिलते है...


याद करके माँ को रोते नहीं
बल्कि ख़ुशी - ख़ुशी माँ की बातों को दोहराते करते है
दयालुता, सेवा, प्रेम के कर्मों से उन्हें जिंदा रखते है  
उपहार, गरीबों - मजबूरों में बांटते है
बाहें खोल कर बच्चों को गले लगाते है
प्यार का खज़ाना सब पर लुटाते है.


प्यार कभी नहीं मरता लोग मरते है
जिन्हें हम प्यार करते है 
दूसरी दुनिया में वोह लोग हमसे मिलते है...


- रोमिल

No comments:

Post a Comment