रोते हुए मासूम लड़के ने चाँद की तरफ देखा...
चाँद ने उससे पूछा
इतना अच्छा सुहाना मौसम है
हवा भी ठंडी - ठंडी चल रही है
सारा वातावरण खुशनुमा है
फिर ऐ लड़के तू क्यों रो रहा है?
लड़का बोला
तेरे में मुझको माँ का चेहरा नज़र आ रहा है
इतना दूर है वो
बस मैं चेहरे को छू नहीं पा रहा हूँ....
चाँद बोला
अपने दिल में सच्चाई से झाँक ज़रा
माँ का चेहरा वहीं नज़र आएगा.
सच्चे प्रेम में हर दूरी मिट जाती है
बेटा जो बुलाये तो माँ दौड़ी चली आती है...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment