Monday, April 2, 2012

दिन कब आयेंगे?

मेवे वाली खीर, सेवई, आइसक्रीम कुल्फी के दिन फिर कब आयेंगे
रब्बा जाने
माँ से मिलने के दिन कब आयेंगे?

घर के कारागार से कब होंगे हम आज़ाद
रब्बा जाने
आँगन में खेलने के दिन कब आयेंगे?

जलता रहेगा कब तक यह दिल नफरत की लू-लपेट में
रब्बा जाने
मोहब्बत में मुस्कुराने के दिन कब आयेंगे?

चलते जा रहा है कंधे पर ज़िन्दगी का भोझ रखकर वोह शख्स
रब्बा जाने
रास्तों में ठराव के दिन कब आयेंगे?

ना खुदा की चाहत
ना खुदा के पैगम्बर से मिलने की आरज़ू
ना जन्नत पाने की इच्छा
रब्बा जाने
यकीन, भरोसे के दिन कब आयेंगे?

दोस्ती का पैमाना लिए
ममता की ख्वाइश लिए
रब्बा जाने
दोस्त और माँ से मिलने के दिन कब आयेंगे?

#रोमिल

No comments:

Post a Comment