Tuesday, April 3, 2012

माँ बच्चों से कितना प्यार करती है

माँ बच्चों से कितना प्यार करती है
अपना जीवन उन पर वार देती है.

वो हमेशा जला हुआ टोस्ट अपने लिए रख लेती है
मिठाई का सबसे छोटा टुकड़ा लेती है.

हर त्यौहार पर बच्चों के लिए ड्रेस लेती है
खुद पुरानी साडी में ही हर त्यौहार निकाल देती है.

मार्क्स के लिए स्कूल की टीचर से लड़ाई करती है
अपनी दवा का रूपया बच्चों की किताबों के लिए बचा के रखती है. 

सुबह सबसे पहले उठती है
और रात में सबसे देर में सोती है.

माँ बच्चों से कितना प्यार करती है
अपना जीवन उन पर वार देती है.

#रोमिल

No comments:

Post a Comment