Friday, April 6, 2012

आज समझ आया है माँ का होना

आज समझ आया है माँ का होना

कितना प्यार
कितनी ममता
बच्चों के लिए हर पल विचलित होना
आज समझ आया है माँ का होना...

यौवन का पल पल ढलना
सपनों का तिल-तिल मरना
नित नए घर के झमेलों में पड़ना
आज समझ आया है माँ का होना...

भविष्य में संजोना
शंकाओं में फस कर चुपके-चुपके रोना
बच्चों की ख़ुशी में प्रफुल्लित होता मन का कोना-कोना
आज समझ आया है माँ का होना...

सुबह जल्दी उठना
रात में देर से सोना
घड़ी के काटों पर डाले ज़िन्दगी का बिछौना
आज समझ आया है माँ का होना...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment