माँ, चने कुरमुरे, चने कुरमुरे वाला आ गया
फास्ट-फ़ूड की शहर में देखो टाइम पास वाला आ गया
मसाला इसका एक दम मस्त है
भुन कर देता जबरदस्त है
माँ, चने कुरमुरे, चने कुरमुरे वाला आ गया.
माँ, आइसक्रीम वाला, आइसक्रीम वाला आ गया
गर्मी के मौसम में ठंडई वाला आ गया
रूह अफज़ा डालकर वोह हमको आइसक्रीम खिलायेगा
ठंडई में बर्फ डाल कर पिलाएगा
माँ, आइसक्रीम वाला, आइसक्रीम वाला आ गया.
माँ, गन्ने के जूस, गन्ने के जूस वाली दुकान
५/- रूपया में छोटा और १०/- रूपया में बड़ा गिलास
दूध की बाल्टी में गन्ने का रस भरवाकर घर लायेंगे
फ्रीज़र में ठंडा कर मज़े से पियेंगे
माँ, गन्ने के जूस, गन्ने के जूस वाली दुकान
#रोमिल
No comments:
Post a Comment