१. माँ की मृत्युं पर उसकी बातें, एक तरह की दवा थी, जो सीधे दिल में उतर जाती थी.
२. सेक्स और धन की जंजीर से जकड़ी लड़कियां एक तरह की साइड इफैक्ट वाली दवा हैं, जिस पर एक चेतावनी लिखी होती है, इसका प्रयोग सेहत के लिए हानिकारक हैं.
३. जब हाथ थामकर हम अपने जीवन साथी के साथ कतार में खड़े रहते हैं, वोह कतार हमको बड़ी या भोझल नहीं लगाती.
४. हम कोई पिक्चर नहीं देख रहे होते बल्कि एक दूसरे का हाथ थामकर एक एहसास को महसूस कर रहे होते हैं.
५. पहला चुम्मन लेते समय होंठ थरथरा क्यों जाते हैं.
६. पता नहीं पहली मिलन की रात के समय होल में गोल करते वक़्त इतना जल्दी क्यों हो जाता हैं.
७. कोई मेहमान आता है, तो हम बहुत अच्छा खाना बनाते हैं, टेबल भी बहुत अच्छी तरह सजाते हैं, मगर अपने परिवार के लिए ऐसा क्यों नहीं करते हैं? क्या परिवार वाले इतने खास नहीं होते? या फिर उनको खाना खिलाना केवल एक दैनिक क्रिया बनकर रह जाती हैं.
८. घर से निकलते वक़्त जवान लड़के से कहना चाहिए "मुझे इस कार की इतनी परवाह नहीं है, जितनी मुझे तुम्हारी परवाह हैं" संभाल कर गाडी चलाना.
९. तोहफा देते समय हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि हम तोहफा नहीं बल्कि प्यार बाँट रहे हैं और यही अनुभव तोहफा प्राप्त करते समय भी मन में होना चाहिए.
१०. हम अपने से दूर रह रहे बच्चों पर करीबी नज़र नहीं रख पा रहे हैं, लेकिन उनको हमेशा अपने ख्यालों में रख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment