हैरत हुई है यह देखकर
रौनक नहीं है चेहरे पर
न जाने कहाँ खो गए
सारे खुशियों के पंख उड़ गए.
आइना में देखकर अब इतराते नहीं
चेतना से भर हम जाते नहीं
न अब सुबह अख़बार पढ़ने का चलन रह गया
न ही ईश्वर में श्रद्धा भाव रह गया.
उल्लासों से भरा हृदय नहीं अब
जीवन मंगलमय नहीं अब
गूंजता-गाता, अम्बर नहीं अब
हसीन फूल, हसीं पत्तियाँ, हसीं शाखें नहीं अब.
सवेरे-सवेरे काले बादल उठ आये चारों तरफ
समय टुकड़ों - टुकड़ों में फैला हैं चारों तरफ
एक-एक करके आँखों के सामने आते सब दृश्य
मेरी माँ के जीवन के आखिरी पल.
रौनक नहीं है चेहरे पर
न जाने कहाँ खो गए
सारे खुशियों के पंख उड़ गए.
आइना में देखकर अब इतराते नहीं
चेतना से भर हम जाते नहीं
न अब सुबह अख़बार पढ़ने का चलन रह गया
न ही ईश्वर में श्रद्धा भाव रह गया.
उल्लासों से भरा हृदय नहीं अब
जीवन मंगलमय नहीं अब
गूंजता-गाता, अम्बर नहीं अब
हसीन फूल, हसीं पत्तियाँ, हसीं शाखें नहीं अब.
सवेरे-सवेरे काले बादल उठ आये चारों तरफ
समय टुकड़ों - टुकड़ों में फैला हैं चारों तरफ
एक-एक करके आँखों के सामने आते सब दृश्य
मेरी माँ के जीवन के आखिरी पल.
#रोमिल
No comments:
Post a Comment