अच्छा लगता हैं...
१. घर से निकलते वक़्त माँ के हाथों से दही-चीनी खाना.
२. बरसात में भीग रहा हो कोइए पिल्ला तो उसको अपनी शर्ट में छुपाकर किसी सुरक्षित जगह पहुँचाना.
३. बरसात के मौसम में किसी गरीब की झोपड़ी का छप्पर लगवाने में मदद करना.
४. पहाड़ों या सुनसान रास्ते पर खड़े होकर जोर से अपने महबूब का नाम पुकारना.
५. बरसात के मौसम में चाय और पकोड़े खाना. वैसे हमारा चाय का तो कोई भी समय नहीं हैं, जब दिल में टीस उठी, तब पी ली चाय...हा हा हा.
करके देखो... सच में अच्छा लगता हैं...
No comments:
Post a Comment