बे-मौसम गाना अच्छा लगता हैं.
माँ के हाथों से खाना, खाना अच्छा लगता हैं.
जेठ-मास की दोपहर में पीपल के पेड़ तले सो जाना अच्छा लगता हैं.
सावन के मौसम में, नाव चलाना अच्छा लगता हैं.
मेहमानों से भरा-पूरा परिवार अच्छा लगता हैं.
किसी बच्चे के मुख पर मुस्कान का खज़ाना अच्छा लगता हैं.
तितलियों के पीछे भागना अच्छा लगता हैं.
किसी की चाहत में पागल बन रातों-दिन मंडराना अच्छा लगता हैं.
#रोमिल
No comments:
Post a Comment