Tuesday, April 17, 2012

अच्छा लगता हैं...

अच्छा लगता हैं...

१. तकिये के लिए बीबी से लड़ाई करना.
२. बेड शीट पर चाय गिर जाने पर डांट सुनना.
३. गीला टॉवेल, टीवी या बेड पर डाल देना.
४. शूज पहनकर बेड पर लेट जाना.
५. बस ऐवैये ही आइ लव यू कहना.
६. सास-बहू सीरियल के समय चुपके से केबल की लीड निकाल देना.
७. बीबी के साथ किचन में रोटी बनाने की प्रैक्टिस करना.
८. माँ की गोद में एक दम से जाकर लेट जाना.
९. हाथ में मैंगो लगा हुआ, बीबी के दुपट्टे से पोछ लेना.
१०. दादा-दादी, नाना-नानी के पास बैठकर उनकी, उनके ज़माने की बातें सुनना.
११. बीबी के सामने किसी दूसरी लड़की की खूबसूरती की तारीफ़ करना.
१२. बॉस से कहना... सर आप क्यों टेंशन लेते हो... मैं हूँ न.
१३. रात के समय चोरी से चुपके से आइसक्रीम, फ्रिज में से निकालकर खाना.
१४. दोस्तों से कहना... आल इज वेल.
१५. छोटे-छोटे बच्चों के साथ... पानी में छाई छप्पा छाई करना.


करके देखो... सच्ची अच्छा लगता हैं...

No comments:

Post a Comment