अच्छा लगता हैं...
१. जब कोई आपको मोर्निंग में प्यार से उठाता है... आपके माथे पर प्यारी की चुम्मन लेता हैं... प्यार से आपके बालों को सहलाता है. "उठो न बेटा जी, देर हो रही हैं"
२. जब कोई आपको मोर्निंग में प्यार से कहता हैं... उठो न... प्लीस उठो न... मेरी इअरिंग नहीं मिल रही हैं या कहता हैं मेरी पायल नहीं मिल रही हैं... यही कहीं बेड शीट में होगी... प्लीस उठ जाओ न.
३. जब कोई मोर्निंग में, गर्म चाय के प्याले में आपकी उंगली डाल देता हो. बहुत पुरानी तकनीक है पर बिस्तर से उठाने के लिए कारगार हैं.
४. जब कोई मोर्निंग टी आपको झूठी करके पिलाता हैं. सुबह की पहली चाय प्यार के साथ.
५. जब कोई आपको बाथरूम में टॉवेल देता है. टॉवेल छाप बॉय. क्या करें एक तो बिस्तर से उठाने में ही देर हो जाती हैं, फिर समय पर ऑफिस भी तो पहुँचाना हैं.
६. जब कोई आपके ऑफिस जाने के लिए अपनी पसंद के कपड़े निकल कर देता हैं. कभी-कभी दूसरों की पसंद को भी पसंद करना चाहिए, हो भी सकता है उसकी पसंद आपसे अच्छी हो.
७. जब कोई आपकी टाई बांधता हैं या सीधी करता हैं.
८. जब कोई मंदिर में घंटी आपके साथ बजाता है.
९. जब कोई छोटा सा टीका आपके माथे पर लगता हैं. माँ टीका लगाये तो और संतोषदायक महसूस होता हैं.
१०. जब कोई चरणामृत आपके हाथों में देता हैं.
११ जब कोई आपको ब्रेकफास्ट अपने हाथों से खिलाता हैं. बचपन में माँ कितने प्यार से साथ बैठ कर एक-एक निवाला खत्म करवाती थी.
१२. जब कोई आपको मोर्निंग में जबरदस्ती दूध पीकर जाने को कहता हैं. बिना दूध पिए घर से गए तो शाम को घर लौटने पर डांट तो जरुर पड़ती हैं.
१३. जब कोई आपको प्यार से गुड बाय बोलता है... और ऐन्वई कहता हैं घर जल्दी आना.
१४. जब कोई आपको ऑफिस पहुँचकर "बेस्ट ऑफ़ लक" का एस.एम.एस. करता हैं.
१५. जब कोई बे-मतलब आपकी तारीफ़ करता है. "आज स्मार्ट लग रहे हो." "टी-शर्ट बहुत खूबसूरत लग रही हैं"
१६. जब कोई आपकी हेयर स्टाइल ठीक करता हैं.
१७. जब कोई लंच बॉक्स ले जाने के लिए याद दिलाता हैं.
१८. जब कोई आपको लंच टाइम पर फ़ोन करके प्यार से पूछता हैं "आपने लंच कर लिया जी" "लंच अच्छा था जी". हा हा हा हा.
१९. जब कोई आपके ऑफिस से घर पहुँचाने पर आपको प्यार से पानी पूछता हैं "बेटा जी पानी दूं क्या"
२०. जब कोई डिनर टेबल पर साथ में बैठाकर खाना खिलाता हैं और एक रोटी जबरदस्ती ज्यादा खिलाता हैं.
२१. जब कोई आपके जरुरी पेपर बड़े संभालकर रख देता हैं.
२२. जब कोई टीवी रिमोट के लिए आपसे लड़ाई करता हैं.
२३. जब कोई किताब पढ़ते समय आपकी गोद में अपना सर रखकर सोता हैं.
२४. जब कोई आपके सीने पर अपना सर रखकर आपसे प्यार की बातें करता हैं.
२५. जब कोई आपका सर अपनी चुनरी से धक देता है.
रिश्ते अच्छे लगते हैं...
करके देखो सच में अच्छा लगता हैं...
No comments:
Post a Comment