अच्छा लगता हैं !
१. अपने टूथ ब्रश को माईक्रोफोन की तरह थामकर आईने के सामने गाना.
२. जब कोई आपको, पहला मोबाइल फोन लेकर देता हैं. कितनी ख़ुशी के साथ हम उसके फिचर देखते हैं.
३. जब किसी कुर्सी या मेज के नीचे दुबककर बैठ जाना.
४. जब किसी बुजुर्ग के नंगे पैरों को अपनी गोद में कुर्सी की दूसरी तरफ थामकर बैठना. फिर लोशन को उनके टखने और एड़ियों में लगाना.
५. जब जीवनसाथी एक-दूसरे के प्यार भरे चुम्बनों के लिए उतने बेताब होते हैं, जितना एक पिल्ला दूध के लिए होता हैं. और उतनी ही मासूमियत से एक दूसरे को निहारते है, जितनी मासूमियत से एक पिल्ला देखता हैं.
No comments:
Post a Comment