ज्योतिहीन गीले नयनों से
पुत्र रहा माँ को पुकार
आँचल में मातृत्व समेटे
माँ आ जाओ मेरे द्वार.
साँसें बोझिल सी लगती हैं
तारों की तरह सपने बिखर चुके है
ताक रहा है नीला अम्बर
सुना है घर का आँगन
चाँद भी नज़र न आया
कृष्ण को यशोदा बिना कुछ न भाया
पुत्र रहा माँ को पुकार
आँचल में मातृत्व समेटे
माँ आ जाओ मेरे द्वार.
एक फूल ही अर्पित कर दें
स्मृतियों के कोमल स्वर के साथ
युगों - युगों की यह व्याकुलता
कब मिटेगी.
अलौकिक शान्ति कब मिलेगी
पुत्र रहा माँ को पुकार
आँचल में मातृत्व समेटे
माँ आ जाओ मेरे द्वार.
- रोमिल
पुत्र रहा माँ को पुकार
आँचल में मातृत्व समेटे
माँ आ जाओ मेरे द्वार.
साँसें बोझिल सी लगती हैं
तारों की तरह सपने बिखर चुके है
ताक रहा है नीला अम्बर
सुना है घर का आँगन
चाँद भी नज़र न आया
कृष्ण को यशोदा बिना कुछ न भाया
पुत्र रहा माँ को पुकार
आँचल में मातृत्व समेटे
माँ आ जाओ मेरे द्वार.
एक फूल ही अर्पित कर दें
स्मृतियों के कोमल स्वर के साथ
युगों - युगों की यह व्याकुलता
कब मिटेगी.
अलौकिक शान्ति कब मिलेगी
पुत्र रहा माँ को पुकार
आँचल में मातृत्व समेटे
माँ आ जाओ मेरे द्वार.
- रोमिल
No comments:
Post a Comment