अच्छा लगता है...
१. जब किसी इंसान की ज़िन्दगी के बहुत कम दिन बचे हो, उस इंसान के समीप वाले बिस्तर पर सोना. उससे ढेर सारी बातें करना. अंतिम मुलाक़ात का सुख प्राप्त करना.
२. रसोईघर में बीबी के साथ बात करते हुए कॉफ़ी की चुस्की लेना.
३. मासिक चक्र के समय बीबी का दूरी बनाये रखने की भावना का सम्मान करना.
४. पैरों के नीचे सूखे पत्तों को कुचलना. उसकी आवाज़ महसूस करना.
५. बारिश की बूंदों को अपने कमरे की खिडकियों से टकराते हुए देखना.
६. रेस्तरा में खाने का आर्डर देने के बाद, टिश्यू पेपर के साथ खेलना, कभी उस पर डिजाईन बनाना, कभी लिखना तो कभी उसका हेलीकाप्टर बनाना.
७. रात में सोने से पहले बच्चों को शुभरात्रि कह कर चूमना.
करके देखो... अच्छा लगता है...
No comments:
Post a Comment