अच्छा लगता है...
१. माँ के साथ रसोई में खाना बनाना. उनसे पूछना कौन सा जादू खाने में करती हो कि हम उंगली चाटते रहते है.
२. सनम का गुस्सा, मैदान में जाकर फूटबाल पर या फिर बास्केटबाल पर उतारना.
३. बरसात के पानी को हथेलियों की ओखली में इकठ्ठा करना.
४. सुबह गौरैया को दाने डालना, उसके लिए कटोरे में पानी भर कर रखना.
५. पहले बार कंडोम का उत्सुकता के साथ खोलना फिर मूह बनाकर कहना "कितना चिकनाई युक्त्र है, कितनी ख़राब महक आ रही है, हाथ कितना गन्दा हो गया, फ्लेवर सिर्फ बेचने और प्रचार-प्रसार का एक फंडा है". वोह लड़प्पन की उम्र में उत्सुकता अच्छी लगती है.
६. पेन को सिगरेट की तरह मूह में लगाकर स्टाइल मारना.
७. भागकर बस को पकड़ना. फिर जो जीत की ख़ुशी चहरे पर होती है वोह अमूल्य है.
करके देखो... अच्छा लगता है....
No comments:
Post a Comment