Saturday, April 28, 2012

उम्र के साथ माँ का रिश्ता नहीं बदल जाता.

मुश्किलों से डरकर इरादा नहीं बदल जाता
उम्र के साथ माँ का रिश्ता नहीं बदल जाता.

यह मेरी माँ की ही दी हुई सीख है
वरना इस ज़माने में फस कर कौन नहीं बदल जाता.

मुझमें आज भी सच कहने का हुनर है
सियासत से डरकर तेवर नहीं बदल जाता

रात में माँ खवाब में आई और दुआ देकर चली गई
जन्नत में जाने के बाद भी माँ का प्यार नहीं बदल जाता.

और

लोग मुझे ताने देते है तू राह-ए-इंतज़ार में कब तक रहेगा
कैसे समझाऊ दिल से मजबूर होकर रास्ता नहीं बदला जाता.

वोह मुझसे पूछते है मेरी इलाज़ की दवा
कैसे कहूँ दिल-ए-मोहब्बत के इलाज़ का नुस्खा नहीं बदला जाता.

- रोमिल

No comments:

Post a Comment