खुदा इस तरह तूने मुझ पर सितम किया है
एक बच्चे को माँ से जुदा किया है
पिता का साथ तो पहले ही तू छीन चुका था
माँ को छीनकर तूने नया ज़ख्म दिया है
मैं सोचता था तू दूसरों जैसा नहीं होगा
तूने भी वही काम सर-ए-आम किया हैं
और
मुश्किल था मेरे लिए तेरा नाम मिटाना
मेरी जान यह भी काम तूने असां किया है।
#रोमिल
No comments:
Post a Comment