Friday, November 19, 2010

देखने में निशानी है उसकी मगर किसी ज़ख्म से कम भी नहीं...

साथ छूटे मगर रिश्ता टूटा ही नहीं
उसने मुझे भूला दिया लेकिन मैंने उसे भुलाया ही नहीं...
*
साथ चले थे क़दम दर क़दम कोई मंजिल थी नहीं
उससे दूर हुए उसके साये से नहीं...
*
किससे कहे अपने बर्बाद-ए-ज़िन्दगी की कहानी   
वैसे तो हजारों है अपने, मगर कोई अपना भी नहीं...
*
उसने मुझे छुआ था किसी रोज़ ख़्वाब में
देखने में निशानी है उसकी मगर किसी ज़ख्म से कम भी नहीं...

#रोमिल

No comments:

Post a Comment