साथ छूटे मगर रिश्ता टूटा ही नहीं
उसने मुझे भूला दिया लेकिन मैंने उसे भुलाया ही नहीं...
*
साथ चले थे क़दम दर क़दम कोई मंजिल थी नहीं
उससे दूर हुए उसके साये से नहीं...
*
किससे कहे अपने बर्बाद-ए-ज़िन्दगी की कहानी
वैसे तो हजारों है अपने, मगर कोई अपना भी नहीं...
*
उसने मुझे छुआ था किसी रोज़ ख़्वाब में
देखने में निशानी है उसकी मगर किसी ज़ख्म से कम भी नहीं...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment