जब वोह अकेली होगी
इस सर्दी के मौसम में बर्फ सी होगी.
जब मेरे एहसास से लिपटी होगी
पानी सी पिघल गए होगी...
*
चाँद को देखा होगा इतराते हुए
घूँघट में धक् गए होगी.
तस्वीर को मेरी चुमते हुए
इंतज़ार कर रही होगी...
*
गहनों से सजी सवरी होगी
पायल भी उसकी खनक रही होगी.
जब किसी ने दरवाज़ा खटखटाया होगा
सीडियो से दौर कर उतरी होगी...
*
मुझे न देख कर
नज़ारे नीचे की होगी
फिर वोह तनहा छत पर गए होगी
इस सर्दी के मौसम में बर्फ सी होगी.
[written by Romil - copyright reserved]
ALL POSTS DEDICATED TO MY RAB NAAZ... ONLY NAAZ... NAAZ KE QAATIL KO DEKHA NAHI KABHI ROMIL, LEKIN DIL YEH KEHTA HAIN KI WOH RAB HAIN... WOH RAB HAIN...WRITTEN BY ROMIL. COPYRIGHT RESERVED TO HTTP://WWW.TERELIYE-SUNNY-RAJ.BLOGSPOT.COM AND WRITER!
Showing posts with label FEELINGS...SIRF TERE LIYE..... Show all posts
Showing posts with label FEELINGS...SIRF TERE LIYE..... Show all posts
Thursday, December 9, 2010
इस सर्दी के मौसम में बर्फ सी होगी.
Friday, November 26, 2010
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं
बड़ी रंगीन
बड़ी खूबसूरत हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
बड़े अंदाज़ से पी हैं
थोड़ी मीठी
थोड़ी कड़वी हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
बहुत सी यादें भरी है
खवाब समेठे पड़ी है
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
कभी रूठ कर न खाना, खाना तुम्हारा
कभी अपने हाथो से तुमको खाना खिलाना हमारा
----
कभी तकिया संग लड़ना तुम्हारा
कभी तेरी गोद में सोना हमारा
----
कभी मेरी सविंग करना तुम्हारा
कभी तुझको चूड़ी, पायल पहनाना हमारा
----
कभी माँ के संग हसना तुम्हारा
कभी माँ की दांत सुन कर रोना तुम्हारा
---
न जाने ऐसे कितने किस्से कहानी लपटे हुए है
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
बड़ी रंगीन
बड़ी खूबसूरत हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
[COPYRIGHT RESERVED]
बड़ी रंगीन
बड़ी खूबसूरत हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
बड़े अंदाज़ से पी हैं
थोड़ी मीठी
थोड़ी कड़वी हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
बहुत सी यादें भरी है
खवाब समेठे पड़ी है
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
कभी रूठ कर न खाना, खाना तुम्हारा
कभी अपने हाथो से तुमको खाना खिलाना हमारा
----
कभी तकिया संग लड़ना तुम्हारा
कभी तेरी गोद में सोना हमारा
----
कभी मेरी सविंग करना तुम्हारा
कभी तुझको चूड़ी, पायल पहनाना हमारा
----
कभी माँ के संग हसना तुम्हारा
कभी माँ की दांत सुन कर रोना तुम्हारा
---
न जाने ऐसे कितने किस्से कहानी लपटे हुए है
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
बड़ी रंगीन
बड़ी खूबसूरत हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
[COPYRIGHT RESERVED]
Wednesday, November 24, 2010
यह सुबह फिर आएगी...
यह सुबह फिर आएगी...
देर तक मुझको हँसाएगी...
यह सुबह फिर आएगी...
*
प्यार से तुमको बिस्तर से उठाना
तकिये से तेरा चहरे को छुपाना
हल्का- हल्का
तेरे पेट पररररररररर
गुदगुदी करना
मचलना
उछालना
जिद्द करना
वोह तुझको बाहों में उठा नहाने ले जाना...
प्यार से तुझको नहलाना...
वोह तैयार करना तुझे
वोह सजाना....
घीली सी यादें वोह देर तक मुझको फिर हँसाएगी...
ठण्ड की ठिठुरन में स्वेटर से लाएगी...
यह सुबह फिर आएगी...
*
अपने हाथो से
प्यार से
तुझको दूध पिलाना...
रास्ते भर बातें करते-करते तुझको पराठे खिलाना...
हाथ पकड़ना हमारा
साथ चलना हमारा
तुझको प्यार से बस में बैठाना
वोह चीनी सी
वोह प्यारी सी
तेरा बाय बाय
मम्मी पापा कहना...
नीले अम्बर पर तारों की तरह फिर चमकेगी
धागे से खुशियूं को सीलेगी
यह सुबह फिर आएगी...
यह सुबह फिर आएगी...
[COPYRIGHT RESERVED]
देर तक मुझको हँसाएगी...
यह सुबह फिर आएगी...
*
प्यार से तुमको बिस्तर से उठाना
तकिये से तेरा चहरे को छुपाना
हल्का- हल्का
तेरे पेट पररररररररर
गुदगुदी करना
मचलना
उछालना
जिद्द करना
वोह तुझको बाहों में उठा नहाने ले जाना...
प्यार से तुझको नहलाना...
वोह तैयार करना तुझे
वोह सजाना....
घीली सी यादें वोह देर तक मुझको फिर हँसाएगी...
ठण्ड की ठिठुरन में स्वेटर से लाएगी...
यह सुबह फिर आएगी...
*
अपने हाथो से
प्यार से
तुझको दूध पिलाना...
रास्ते भर बातें करते-करते तुझको पराठे खिलाना...
हाथ पकड़ना हमारा
साथ चलना हमारा
तुझको प्यार से बस में बैठाना
वोह चीनी सी
वोह प्यारी सी
तेरा बाय बाय
मम्मी पापा कहना...
नीले अम्बर पर तारों की तरह फिर चमकेगी
धागे से खुशियूं को सीलेगी
यह सुबह फिर आएगी...
यह सुबह फिर आएगी...
[COPYRIGHT RESERVED]
Tuesday, November 23, 2010
कभी जो...
कभी जो
मैं खफा हूँ
तो मेरा पास आकर बैठो तुम...
मेरे माथे को चूमो तुम...
मुझको अपनी बाहों में भर लो तुम...
और कान में गुनगुनाते हुए
कहो
सोना आई लव यू...
आई लव यू...
*
कभी जो
हमारे बीच हो जाये लड़ाई
न कभी बात हमारे - तुम्हारे बीच बन पाई
तो मेरी हथेली को थम लो तुम
मेरी नोज़ पर किस करो तुम...
और
आँखों में देखते हुए कहो
गुस्सा बेबी आई लव यू...
आई लव यू...
*
कभी जो
न सुबह बिस्तर से उठूँ मैं
अंगड़ाई लेकर - लेकर तंग तुमको करू मैं
तो मेरा पास आओ तुम...
मेरे कंधे, मेरी बाहों को चूमो तुम...
और
पैर में गुदगुदाते हुए कहो
स्वीटहार्ट उठ जाओ न तुम...
आई लव यू...
*
कभी जो
बरसात में भीगकर घर आऊँ मैं
तुमको भी अपने संग भिगोऊँ मैं
तो मेरा पास आओ तुम...
मेरे होंठो को चूमो तुम...
मेरे घीले बालों को टॉवेल से रगड़ते हुए कहो
माय डार्लिंग .... आई लव यू...
आई लव यू...
*
कभी जो
तुमको सोने ना दूं मैं
रात भर तंग करू जो मैं
तो मेरी बाहों में आओ तुम... मेरे कानो को काटो तुम,
मेरे जिस्म पर अपने नाखुनो के निशान लगाओ तुम
और प्यार से कहो
रात भर कहो
सुगर बॉय आई लव यू...
आई लव यू...
मैं खफा हूँ
तो मेरा पास आकर बैठो तुम...
मेरे माथे को चूमो तुम...
मुझको अपनी बाहों में भर लो तुम...
और कान में गुनगुनाते हुए
कहो
सोना आई लव यू...
आई लव यू...
*
कभी जो
हमारे बीच हो जाये लड़ाई
न कभी बात हमारे - तुम्हारे बीच बन पाई
तो मेरी हथेली को थम लो तुम
मेरी नोज़ पर किस करो तुम...
और
आँखों में देखते हुए कहो
गुस्सा बेबी आई लव यू...
आई लव यू...
*
कभी जो
न सुबह बिस्तर से उठूँ मैं
अंगड़ाई लेकर - लेकर तंग तुमको करू मैं
तो मेरा पास आओ तुम...
मेरे कंधे, मेरी बाहों को चूमो तुम...
और
पैर में गुदगुदाते हुए कहो
स्वीटहार्ट उठ जाओ न तुम...
आई लव यू...
*
कभी जो
बरसात में भीगकर घर आऊँ मैं
तुमको भी अपने संग भिगोऊँ मैं
तो मेरा पास आओ तुम...
मेरे होंठो को चूमो तुम...
मेरे घीले बालों को टॉवेल से रगड़ते हुए कहो
माय डार्लिंग .... आई लव यू...
आई लव यू...
*
कभी जो
तुमको सोने ना दूं मैं
रात भर तंग करू जो मैं
तो मेरी बाहों में आओ तुम... मेरे कानो को काटो तुम,
मेरे जिस्म पर अपने नाखुनो के निशान लगाओ तुम
और प्यार से कहो
रात भर कहो
सुगर बॉय आई लव यू...
आई लव यू...
#रोमिल
Tuesday, November 16, 2010
पूछो न यारों किसी क़दर वोह रात बिताई थी...
सबसे नज़र बचा कर वोह मुझसे मिलाने आई थी
पूछो न यारों किसी क़दर वोह रात बिताई थी...
*
कुछ तो सर्दी का आलम था
कुछ जिस्म भी अपना गरम था
दूर-दूर खड़े थे दोनों
आँखों से शमा जलाई थी...
पूछो न यारों किसी क़दर वोह रात बिताई थी...
*
मेरी गोद में लेट कर
बाज़ुओं में मेरी उसने मुहब्बत की नयी दुनिया सजाई थी
पूछो न यारों किसी क़दर वोह रात बिताई थी...
*
चूडियो की खनखनात
पायल की झंकार
चाँद ने छत पर सफ़ेद चांदनी बिछाई थी
पूछो न यारों किसी क़दर वोह रात बिताई थी...
*
उसके दुपट्टे का मेरे चेहरे पर उड़ना
होंठो का बेबसी सा तड़पना
खुदा ने भी कैसे शर्म की निगाह बनायी थी...
पूछो न यारों किसी क़दर वोह रात बिताई थी...
[copyright reserved]
Subscribe to:
Posts (Atom)