Showing posts with label RadhaSoami Ji.... Show all posts
Showing posts with label RadhaSoami Ji.... Show all posts

Sunday, January 18, 2015

Aap jo bhi karte hai, yadi usse ek bhi insaan ki madad hoti hai, to aapne kuch adbhut kar diya hai...

Aap jo bhi karte hai, yadi usse ek bhi insaan ki madad hoti hai, to aapne kuch adbhut kar diya hai...

- Blake Mycoskie

Saturday, January 3, 2015

Monday, December 15, 2014

Jo Jaisa Bota Hai... Waisa Hi Katata Hai...

Purvjanam ke karmon ka fhal is janam mein bhogana padta hain, ata ab chillana vyartha hai...

Jo jaisa bota hai, waisa hi katata hai, jab tak ki bhog purn nahin hota...

Sadguru ka dhyan sabmein param sheshtha hai...

Tap-Sadhan, Tirtha-Yatra, Varth evom Yagh aur Daan se Haribhakti sheshtha hai
aur 
Sadguru ka dhyan sabmein param sheshtha hai.

Friday, December 5, 2014

Main Medicine...

Mukha Aaushidi to yeh hai ki pichale janmon ke karmfhal ko avash hi bhog lena chahiye, 
taki unse sadev ke liye chhutkara ho jaye... 

Pran tiyagane ki icchha kadapi na karni chahiye....

Saturday, November 22, 2014

Tumhein apne subh-asubh karmo ka fhal avashya hi bhogana chahiye.

Tumhein apne subh-asubh karmo ka fhal avashya hi bhogana chahiye. Yadi bhog apurn reh gaya to punarjanam dharan karna padega, isliye mrityun se yeh srehaskar hai ki kuch kaal tak unhein sehar kar purv janmo ke karmo ka bhog samapta kar sadev ke liye mukt ho jao.

Friday, November 14, 2014

Guru ki sharan...

Rama aur Krishna mahan avtari hote hue bhi atmanubhuti ke liye Rama ko apne guru Vashistha aur Krishna ko apne guru Sandipani ki sharan mein jana pada tha...

Ishwar, Raja, Sant ya Guru ke darshan...

Ishwar, Raja, Sant ya Guru ke darshan, 
apni samartha anusar bina kuch arpan kiye, kabhi na karna chahiye...

RadhaSoami Ji 🙏

Saturday, November 1, 2014

Garibon ka Allah bhai...

Garibi awwal badshahi,
Ameeri se lakh savaai,
Garibon ka Allah bhai...

Om Sai Bhai...

Friday, October 31, 2014

Moksh ka sadhan...

Satyayug mein shm aur dum,
Treta mein tyag,
Drapar mein pujan, 
aur
Kalyug mein bhagwatkirtan hi moksh ka sadhan hai...

Saturday, September 13, 2014

Arjun Tujhe Darr Kaisa??

Arjun Tujhe Darr Kaisa??
Jab Main Hoon Tera Saarthi (Krishna)
Bas Tu Acche Karm Kar
Duniya Utaregi Teri Aarti...

#Romil

अर्जुन तुझे डर कैसा?? 
जब मैं हूं तेरा सारथी (कृष्णा) 
बस तू अच्छे कर्म कर 
दुनिया उतारेगी तेरी आरती... 

#रोमिल

Monday, April 16, 2012

अच्छा लगता हैं...

अच्छा लगता हैं...

१. जब कोई आपको मोर्निंग में प्यार से उठाता है... आपके माथे पर प्यारी की चुम्मन लेता हैं... प्यार से आपके बालों को सहलाता है. "उठो न बेटा जी, देर हो रही हैं"

२. जब कोई आपको मोर्निंग में प्यार से कहता हैं... उठो न... प्लीस उठो न... मेरी इअरिंग नहीं मिल रही हैं या कहता हैं मेरी पायल नहीं मिल रही हैं... यही कहीं बेड शीट में होगी... प्लीस उठ जाओ न.

३. जब कोई मोर्निंग में, गर्म चाय के प्याले में आपकी उंगली डाल देता हो. बहुत पुरानी तकनीक है पर बिस्तर से उठाने के लिए कारगार हैं.

४. जब कोई मोर्निंग टी आपको झूठी करके पिलाता हैं. सुबह की पहली चाय प्यार के साथ. 

५. जब कोई आपको बाथरूम में टॉवेल देता है. टॉवेल छाप बॉय. क्या करें एक तो बिस्तर से उठाने में ही देर हो जाती हैं, फिर समय पर ऑफिस भी तो पहुँचाना हैं. 

६. जब कोई आपके ऑफिस जाने के लिए अपनी पसंद के कपड़े निकल कर देता हैं. कभी-कभी दूसरों की पसंद को भी पसंद करना चाहिए, हो भी सकता है उसकी पसंद आपसे अच्छी हो. 

७. जब कोई आपकी टाई बांधता हैं या सीधी करता हैं.   

८. जब कोई मंदिर में घंटी आपके साथ बजाता है.   

९. जब कोई छोटा सा टीका आपके माथे पर लगता हैं. माँ टीका लगाये तो और संतोषदायक महसूस होता हैं.  

१०. जब कोई चरणामृत आपके हाथों में देता हैं.

११ जब कोई आपको ब्रेकफास्ट अपने हाथों से खिलाता हैं. बचपन में माँ कितने प्यार से साथ बैठ कर एक-एक निवाला खत्म करवाती थी.

१२. जब कोई आपको मोर्निंग में जबरदस्ती दूध पीकर जाने को कहता हैं. बिना दूध पिए घर से गए तो शाम को घर लौटने पर डांट तो जरुर पड़ती हैं.  

१३. जब कोई आपको प्यार से गुड बाय बोलता है... और ऐन्वई कहता हैं घर जल्दी आना.  

१४. जब कोई आपको ऑफिस पहुँचकर "बेस्ट ऑफ़ लक" का एस.एम.एस. करता हैं.

१५. जब कोई बे-मतलब आपकी तारीफ़ करता है. "आज स्मार्ट लग रहे हो." "टी-शर्ट बहुत खूबसूरत लग रही हैं" 

१६. जब कोई आपकी हेयर स्टाइल ठीक करता हैं.

१७. जब कोई लंच बॉक्स ले जाने के लिए याद दिलाता हैं. 

१८. जब कोई आपको लंच टाइम पर फ़ोन करके प्यार से पूछता हैं "आपने लंच कर लिया जी" "लंच अच्छा था जी". हा हा हा हा.

१९. जब कोई आपके ऑफिस से घर पहुँचाने पर आपको प्यार से पानी पूछता हैं "बेटा जी पानी दूं क्या" 

२०. जब कोई डिनर टेबल पर साथ में बैठाकर खाना खिलाता हैं और एक रोटी जबरदस्ती ज्यादा खिलाता हैं.

२१. जब कोई आपके जरुरी पेपर बड़े संभालकर रख देता हैं.

२२. जब कोई टीवी रिमोट के लिए आपसे लड़ाई करता हैं.

२३. जब कोई किताब पढ़ते समय आपकी गोद में अपना सर रखकर सोता हैं.

२४. जब कोई आपके सीने पर अपना सर रखकर आपसे प्यार की बातें करता हैं.

२५. जब कोई आपका सर अपनी चुनरी से धक देता है. 

रिश्ते अच्छे लगते हैं...

करके देखो सच में अच्छा लगता हैं...

ज़िन्दगी

१. ज़िन्दगी ऐसी होनी चाहिए जिसके हर एक पन्ने को पढ़ने में मज़ा आये.

२. ज़िन्दगी के सबक होम्योपैथिक दवाई की तरह होने चाहिए, जो जुबान पर आते ही घुल जाये और कड़वा भी न लगे.

३. ज़िन्दगी मौसमी के जूस की तरह होनी चाहिए जो स्वादिष्ट भी हो और जिसमे पोषण भी हो.

४. ज़िन्दगी का हर दिन एक डॉक्टर की तरह होना चाहिए, जो एक जादुई पल में दुनिया में नया जीवन उत्पन्न कर देता हैं. नया दिन, नया जीवन.

५. ज़िन्दगी हमेशा माँ के उपकारों, प्यार के नीचे दबी रहनी चाहिए. कभी भी भगवान की तस्वीर को भूलने लगे हो तो माँ को देख लेना चाहिए.

Sunday, April 15, 2012

हम

१. माँ की मृत्युं पर उसकी बातें, एक तरह की दवा थी, जो सीधे दिल में उतर जाती थी. 

२. सेक्स और धन की जंजीर से जकड़ी लड़कियां एक तरह की साइड इफैक्ट वाली दवा हैं, जिस पर एक चेतावनी लिखी होती है, इसका प्रयोग सेहत के लिए हानिकारक हैं. 

३. जब हाथ थामकर हम अपने जीवन साथी के साथ कतार में खड़े रहते हैं, वोह कतार हमको बड़ी या भोझल नहीं लगाती. 

४. हम कोई पिक्चर नहीं देख रहे होते बल्कि एक दूसरे का हाथ थामकर एक एहसास को महसूस कर रहे होते हैं. 

५. पहला चुम्मन लेते समय होंठ थरथरा क्यों जाते हैं. 

६. पता नहीं पहली मिलन की रात के समय होल में गोल करते वक़्त इतना जल्दी क्यों हो जाता हैं. 

७. कोई मेहमान आता है, तो हम बहुत अच्छा खाना बनाते हैं, टेबल भी बहुत अच्छी तरह सजाते हैं, मगर अपने परिवार के लिए ऐसा क्यों नहीं करते हैं? क्या परिवार वाले इतने खास नहीं होते? या फिर उनको खाना खिलाना केवल एक दैनिक क्रिया बनकर रह जाती हैं.  

८. घर से निकलते वक़्त जवान लड़के से कहना चाहिए "मुझे इस कार की इतनी परवाह नहीं है, जितनी मुझे तुम्हारी परवाह हैं" संभाल कर गाडी चलाना.  

९. तोहफा देते समय हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि हम तोहफा नहीं बल्कि प्यार बाँट रहे हैं और यही अनुभव तोहफा प्राप्त करते समय भी मन में होना चाहिए. 

१०. हम अपने से दूर रह रहे बच्चों पर करीबी नज़र नहीं रख पा रहे हैं, लेकिन उनको हमेशा अपने ख्यालों में रख सकते हैं.

Tuesday, April 10, 2012

आपकी खोज में कोई फ़ायदा नहीं हैं, क्यूंकि वह हर समय यहीं पर हैं

सर, ईश्वर आपको निशानी देता हैं, 
जब आप अपनी अगली साँस लेते हैं. 
जब आप ताज़े फूलों की खुशबू सूँघते हैं.
जब आप चिड़ियाँ के गाने की आवाज़ सुनते हैं.
जब बच्चा पैदा होता है.
सर, ईश्वर आपको निशानी देता हैं, 
जब आप हँसते हैं, और जब आप रोते हैं,
जब आप अपनी आँखों से आँसुओं को बहते हुए महसूस करते हैं. 
यह आपके दिल में निशानी है कि आप गले लगें, और प्यार करें.
ईश्वर आपको हवा में और इन्द्रधनुषों में और मौसमों के परिवर्तन में निशानी देता हैं.
सभी निशानी मौजूद हैं, लेकिन क्या आपको उनमें यकीन नहीं हैं?
सर, ईश्वर आपमें हैं और ईश्वर मुझमें हैं.
आपकी खोज में कोई फ़ायदा नहीं हैं, क्यूंकि वह हर समय यहीं पर हैं.

(स्रोत : आत्मा के लिए अमृत का दूसरा प्याला - बच्ची के आँखों में) 

Monday, April 9, 2012

निश्चित रूप से ईश्वर के पास कोई तो कारण होगा

निश्चित रूप से ईश्वर के पास कोई तो कारण होगा, जिसकी वजह से उन्होंने मुझे इस दुनिया में भेजा हैं. बस मुझे वो वजह तलाशनी है.

जब तक हम किसी दूसरे की मदद करते हैं

जब तक हम किसी दूसरे की मदद करते हैं, तब तक हम कभी विकलांग नहीं होते हैं.

Friday, April 6, 2012

जब तक मैं जिंदा हूँ असफल नहीं हूँ,

जब तक मैं जिंदा हूँ असफल नहीं हूँ, लेकिन अगर मैं खुद को मार देता हूँ, तो मैं निश्चित रूप से असफल आदमी की मौत मरूँगा.

सबसे प्रेम करने के लिए समर्पित रहे, ऐसा कार्य करे जो आपकी मृत्युं के बाद भी जीवित रहे.

सबसे प्रेम करने के लिए समर्पित रहे, ऐसा कार्य करे जो आपकी मृत्यु के बाद भी जीवित रहे.