सुबह नहा धोकर तैयार हो जाते हैं...
ऐसा लगता हैं भगवान् भी ऑफिस जाते हैं...
*
दिन भर भक्तजनों को दर्शन देते - देते थक जाते हैं
थोडा जलपान भी करते हैं
समय से लंच भी खाते हैं
फिर दिन में थोड़े समय के लिए आराम फरमाते हैं
ऐसा लगता हैं भगवान् भी ऑफिस जाते हैं...
*
फिर शाम को भक्त जनों को दर्शन देने लगते हैं
समय से रात्रि भोजन भी करते हैं
फिर समय से सोने भी चले जाते हैं
ऐसा लगता हैं भगवान् भी ऑफिस जाते हैं
[copyright reserved]
No comments:
Post a Comment