चलो मोहब्बत के पलो को भुला दिया जाये
जैसे लाश को चट्टानों में छुपा दिया जाये...
*
जो बीत गई हैं सदियाँ उसे बीत जाने दो
आने वाले पल के स्वागत में नैनो को बिछा दिया जाये...
*
फूल बन जाते हैं, धधकते हुए शोले
गर दुश्मन को प्यार से तोहफा दिया जाये...
*
वो कहते हैं बेवफाई की हैं तुमने रोमिल
क्या बुरा हैं,
हाँ, क्या बुरा हैं,
बोलो न, क्या बुरा हैं,
जो बेवफाई का जवाब बेवफाई से दिया जाये...
हाँ, क्या बुरा हैं,
बोलो न, क्या बुरा हैं,
जो बेवफाई का जवाब बेवफाई से दिया जाये...
*
हम भी पूछेंगे किसी रोज़ खुदा से
उस मुहब्बत-ए-कातिल को क्या जवाब दिया जाये...
#रोमिल
No comments:
Post a Comment