Wednesday, November 3, 2010

रोमिल V/S रोमिल

रोमिल V/S रोमिल
रोमिल - भैया, LOVE ON THE NET क्या कहेंगे???

रोमिल - मैं न कहूँगा... 
मैं अपना Example देकर कुछ कहने की कोशिश करूँगा...

१. गुन आज इस दुनिया में नहीं हैं, फिर भी मुझे आज भी गुन से प्यार हैं... इसका एक सीधा सा मतलब यह हैं की मुझे उससे attraction नहीं था या फिर मैं पागल हूँ... मैं आज भी उसे वही सम्मान देता हूँ, जो देना चाहिए... फिर चाहे करवाचौथ का त्यौहार क्यों न हो???      

२. आज एक अपने मन की छुपी हुई बात बताता हूँ...
 - जब मैं psychologist के पास गया था (बस ऐसे ही मन किया था तोह गया था...) तब हमको एक बात समझ में आये... मुझे गुन को बिना देखे ही गुन क्यों पसंद हैं??? 
* इसलिए क्योंकि मुझे उसकी बातों में सच्चाई लगती थी...
* इसलिए क्योंकि उसका प्यार में किसी भी तरह की लीपापोती नहीं थी... उसका प्यार एक दम साफ़ था... अगर वोह गुस्सा होती तो मुझको गुस्सा भी कर  देती थी...
* इसलिए क्योंकि उसने मुझसे अपनी मृत्युं की बात भी नहीं छुपायी...
* इसलिए क्योंकि उसने PRATEEK, CHIKOO, AVINASH की बात भी नहीं छुपायी...
* बहुत सी ऐसी बात है...

३. चलो यह बात १% भी मान लेते है की वोह झूठ बोल रही थी... तोह फिर क्या होता??? यही होता की हम दोनों बस कुछ दिन ही साथ रह पाते... जैसे जैसे उसका नकाब हटता जाता, हम उससे दूर होते जाते...
***
मैंने कभी उसके रंग रूप या फिर उसके डॉक्टर होने से मोहब्बत नहीं की...

मैंने तोह सिर्फ मोहब्बत की... सिर्फ उससे मोहब्बत की... उसके व्यवहार से मोहब्बत की... उसकी सीधी-साधी बातों से मोहब्बत की... उसके भोलेपन से मोहब्बत की... उसके गुण से मोहब्बत की... उसकी ईमानदारी से मोहब्बत की...

अगर यह व्यवहार, गुण, सीधी-साधी बात, ईमानदारी, भोलापन नहीं होगा तोह शायद में गुन से कभी मोहब्बत ही नहीं कर पाता, चाहे वोह हमेशा मेरी आँखों के सामने रहती...

मन से सुन्दर रहो यार.. 

2 comments:

  1. hats off to u LM,
    no wrds for ur eternal n internal feeling for her
    god bless u,

    ReplyDelete