Saturday, August 20, 2011

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.
पतवार के बिना ही मेरी नाओ चल रही है.
हैरान है जमाना मन्जिल भी मिल गयी है.
करता नहीं है कुछ भी सब काम हो रहा है.
करता नहीं है कुछ भी सब काम हो रहा है.
करता नहीं है कुछ भी (हे श्याम सुन्दर) सब काम हो रहा है.
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.

जय श्री राधा कृष्ण.
जय श्री राधा कृष्ण.
***
हे श्री राधा कृष्ण अपनी कृपा सब पर बनाये रखना
सबके कारज पूरे करना
सबको सुख-शांति देना
सबका ख्याल रखना.
जय श्री राधा कृष्ण.
जय श्री राधा कृष्ण.

No comments:

Post a Comment