Tuesday, September 6, 2011

मैं संगीत सीखना चाहता हूँ...

मैं संगीत सीखना चाहता हूँ...

काश... कोई ऐसा होता जो मुझे संगीत सिखाता... मुझे अपने सुरों में बांध लेता... उसके संगीत के लय में, मैं सब कुछ भूल जाता... बस उसकी आवाज़ के जादू में मैं हमेशा खोया रहता... कभी - कभी मेरे साथ भी गाती, जानता हूँ मेरी आवाज़ अच्छी नहीं है... 

काश तुम जन्नत में न होती... मेरी ज़िन्दगी में कुछ संगीतमय संभावना होती...

No comments:

Post a Comment