Monday, December 19, 2011

हर व्यक्ति महान हो सकता है...

हर व्यक्ति महान हो सकता है... क्यूंकि हर व्यक्ति सेवा कर सकता है. सेवा करने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आपके पास कॉलेज के डिग्री हो. सेवा करने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आप व्याकरण में कर्ता और क्रिया को सही तरीके से मिला सकते है. आपको सिर्फ़ दया से भरे दिल की ज़रूरत है, प्रेम से परिपूर्ण आत्मा की जरुर है. 

- मार्टिन लूथर किंग, जूनियर

No comments:

Post a Comment