Thursday, April 5, 2012

चरित्र आराम और शांति में विकसित नहीं हो सकता

चरित्र आराम और शांति में विकसित नहीं हो सकता. सिर्फ कष्ट और दुःख के अनुभवों से ही आत्मा को सशक्त बनाया जा सकता है, दृष्टि को साफ़ किया जा सकता है, महत्वाकांक्षा को प्रेरित किया जा सकता है और सफलता को हासिल किया जा सकता है.

- हेलन केलर

No comments:

Post a Comment