हे महादेव मेरी लाज रहे
हे महादेव मेरी लाज रहे
मेरी लाज रहे, तेरा राज रहे
हे महादेव मेरी लाज रहे
जहर कंठ में, नाग गले में, आग नयन में,
जहर कंठ में, नाग गले में, आग नयन में,
फिर भी अमृत तुम्ही लुटाते, इस त्रिभुवन में
आज भगत पर भीड़ पड़ी है, फिर तुम कहाँ विराज रहे
आज भगत पर भीड़ पड़ी है, फिर तुम कहाँ विराज रहे
हे महादेव मेरी लाज रहे
मेरी लाज रहे, तेरा राज रहे
हे महादेव मेरी लाज रहे
***
महादेव सबकी लाज रखना
सबको सुख-शांति का अमृत देना
सबको दुःख-दर्द-तकलीफ दूर करना
सबका हर पल हमेशा ख्याल रखना
मेरे पापों को नष्ट करना
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
No comments:
Post a Comment