Monday, November 1, 2010

रोमिल V/S रोमिल

रोमिल V/S रोमिल
 
रोमिल - भैया, Narrow Minded लोग???
 
रोमिल - मैं नहीं समझता कोइए इंसान Narrow Minded हैं... हर इंसान को खुदा ने बेशकीमती दिमाग दिया हैं... बेशकीमती ज्ञान दिया हैं...  बेशकीमती बनाया हैं... किसी को ही Narrow Minded नहीं बनाया हैं...       
 
मैं कुछ कहने की कोशिश करूँगा...

१- यह कहाँ जाता हैं की हमको अपनी सोच किसी पर थोपनी नहीं चाहिए...

२- हर इंसान की अपनी संस्कृति, अपनी पहचान, अपना रहन-सेहन, अपना व्यवहार, अपनी बातचीत स्टाइल होती हैं....

३. चलो कुछ example से बात करते हैं...
   
- बहुत सी धार्मिक किताब यह कहती हैं की शादी से पहले लड़का-लड़की को नहीं घुमाना फिरना चाहिए... मगर आज यह बात कही जाये तो लोग इससे  Narrow Minded सोच कहेंगे...
- बहुत से लोग यह कहते हैं की रसोई में चप्पल पहन कर नहीं जाना चाहिए... मगर आजकल लोग xxx भी रसोई में कर लेते हैं... किसको Narrow Minded कहेंगे???
- बहुत सी धार्मिक किताब यह कहती हैं की पर्दा करना चाहिए... मगर कुछ लोग यह कहते हैं की पर्दा नहीं करना चाहिए... दोनों की सोच बस अलग अलग हैं, स्टाइल अलग-अलग हैं, फैशन अलग-अलग हैं... मगर दोनों Narrow Minded नहीं हैं...
- हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग बहुत बार हमको टोक देते हैं... बहुत बार हम पर अपनी संस्कृति थोप देते हैं... इसका यह मतलब नहीं की वोह Narrow Minded हैं... बस हम दोनों की सोच अलग-अलग हैं...    
- जब हम दूसरे देश या राज्य में जाते हैं तोह वहां पर उनकी संस्कृति, उनके व्यवहार से हमारी मुलाक़ात होती हैं... जो अक्सर हमसे बहुत अलग होता हैं... इसका मतलब यह नहीं की हम दोनों में से कोइए  Narrow Minded हैं...  
- बहुत से लोग दूसरों का मजाक बनाते हैं ( जैसे हम.. हा हा हा हा)...  दूसरों की कमजोरी पर मुस्कुराते हैं...  अगर कोइए हकला रहा हैं तो उसकी नक़ल करेंगे... ऐसे लोग Narrow Minded नहीं होते, क्यूंकि वोह यह जानबूझ कर करते हैं... जान कर करते हैं... इस तरह के लोगों को समाज में लाने के लिए, उनमें सुधार करने की जरुरत हैं...    

४. यह सच हैं इस दुनिया में कुछ ऐसी प्रथा जरुर हैं, जो गलत हैं, जिसकी सोच गलत हैं... यह जरुरी हैं की हमको उस सोच में बदलाव लाना चाहिए... मगर हम उनको Narrow Minded नहीं कह सकते, क्यूंकि वोह इस सोच, इस व्यवहार, इस संस्कृति, इस पहचान के साथ सदियों से रह रहे हैं और खुश हैं... 

५. मैंने एक किताब पढ़ी थी... बड़ी सोच का बड़ा जादू... मैं जरुर चाहूँगा की हर इंसान उसको पढ़े... अच्छी किताब थी... 

मन से सुन्दर रहो यार...

SATNAM SRI WAHEGURU JEE

SATNAM SRI WAHEGURU JEE
"Waheguru sabnu kuch na kuch anmol bakshda hai ,
kami saade ich hai, assi us khoobi nu ni pehchan pande"
Waheguru Jee sabnu sadbuddhi do, taki apki anmol baksheesh ko sab pehchan sake..
Sab milkar sansaar ka bhala kar sake... Sabka bhala kar sake...
NaaZ ka khayal rakhana...
Waheguru Jee bas yahi ardaas hai hamari..

गिफ्ट आपके लिए....


गिफ्ट देना तोह हम भूल ही गए थे... हा हा हा हा हा..   
गिफ्ट आपके लिए....

DIWALI DRESS n JEWELLERY FOR YOU...


CREAM SAREE
TRADITIONAL JEWELLERY
five-row kundan raani haar,
armlet,
bangles,
earrings
and
BEAUTIFUL SMILE.

TERE LIYE VIDEO

MERE TUMHARE SABKE LIYE HAPPY DIWALI


ये दिन जहां में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से वो मिला दे
हर चेहरा वो खिला दे
रूत लाये आज खुशियों की
ये दिन जहां में...
मेरे तुम्हारे सबके लिये हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिये हैप्पी दिवाली

हम सभी में हर किसी के दिल में है वही
हो ज़मीं या आसमां हो, वो है हर कहीं
रोशनी, रोशनी, रोशनी, ये भी उसी का नाम है
ये जहां, ये जहां, ये जहां, सारा उसी का काम है
उसने बनाई सबके लिये हैप्पी दिवाली...

उसने कहा के जब मैं कहूँ, आएगा वो मेरे लिये
क्यूँ ना भला मैं दूर रहूँ, आयेगा वो मेरे लिये
दुनिया मेरी ऐसे चमके
जैसे रोशनी ने रोशनी हो, भर दी हर कहीं
दुनिया सारी ऐसे महके
जैसे इस खुशी में हर कली हो महकी हर कहीं
आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
Say हैप्पी दिवाली
आज मिले तुमसे कोई
उसे तुम भी बड़े दिल से मिलो
Say हैप्पी दिवाली
मेरे तुम्हारे सबके लिये हैप्पी दिवाली

वैसे तो आज कल किताबों में देखने को क्या नहीं मिलता...

बस मेरे सवालों का जवाब नहीं मिलता,
वैसे तो आज कल किताबों में देखने को क्या नहीं मिलता...
*
हसीं तो बहुत हैं मेरे शहर में
बस तेरे जैसा कोइए बेमिसाल नहीं मिलता...
*
बस एक तू ही नहीं मिली मुझे सनम
वैसे तो दुआ से क्या नहीं मिलता...
*
तुम्हारे सिवा मैं देखू किसी को
मेरी आँखों को वोह खवाब नहीं मिलता...

#रोमिल