Monday, September 5, 2011

नाज़... कुछ innovative होना चाहिए न...

नाज़... कुछ innovative होना चाहिए न... 

लड़की खुद आती और कहती... यह शादी के reception का कार्ड प्रिंट हो गया है... यह रही रिंग हम दोनों के लिए... मैंने कोर्ट से शादी की डेट ले ली है... आप समय से कोर्ट आ जाना... हम दोनों की शादी है...

मैं आपके घर, यानि हमारे घर जाकर देख लूंगी कि हमको क्या - क्या सामान और खरीदना पड़ेगा... मैं लिस्ट बना लेती हूँ... आप दो दिन छुट्टी ले लो... हम भी छुट्टी ले लेंगे... फिर चल कर सामान बुक करवा देंगे... 

आप एक दिन और छुट्टी ले लेना... हम लोगों को शादी की भी थोड़ी सी शोपिंग करनी होगी न... 

मैं कहता तुम हो कौन... कहाँ से प्रकट हुई हो... सीधे जन्नत से आ रही हो क्या???

हा हा हा... 

नाज़... काश तुम जन्नत में न होती... मेरी ज़िन्दगी में कुछ ऐसी भी मजेदार संभावना होती...

Sunday, September 4, 2011

The best teachers teach from the heart, not from the book.

The best teachers teach from the heart, not from the book.

- Anonymous

A good teacher is like a candle

A good teacher is like a candle - it consumes itself to light the way for others.

Anonymous

नाज़... मैडम जी... हैप्पी टीचर डे..

नाज़... मैडम जी... हैप्पी टीचर डे... सच है तुमसे अच्छी हिदायत कोइए नहीं दे सकता है... तुम इस दुनिया की सबसे अच्छी टीचर हो... बेस्ट... बेस्ट... बेस्ट...

काश ऐसा होता... मैं आज भी तुम्हारे साथ होता... तुम मुझे इंग्लिश सीखाती... उर्दू भी सीखाती... मुझे बुक पढ़ कर सुनाती, जब तुम मेरी गोद में अपना सर रख कर लेती होती... सोने से पहले हम जरुर किसी टोपिक पर थोड़ी सी बहस करते... आर्गुमेंट करते... एक दूसरे को समझाने की कोशिश करते, किसी को गलत साबित नहीं करते, बस समझाने की कोशिश करते...
काश तुम जन्नत में न होती... मेरी ज़िन्दगी में ऐसी भी संभावना होती...

त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव

ॐ ll त्वमेव माता च पिता त्वमेव त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव ll
ll त्वमेव विद्या द्रविडं त्वमेव त्वमेव सर्वं मम देवदेव ll ॐ

ll गणपती बाप्पा मोरया ll
जोर से बोलो गणपति बप्पा , जय जय बोलो गणपति बप्पा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
***
गणपति बाप्पा सब पर अपनी कृपा करना.
सबको सुख-शांति देना, सबके दुःख दूर करना.
नाज़ का ख्याल रखना
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा

मरने के पहले

दो घड़ी देख लूँ उसको मरने से पहले
रोमिल, खुदा से यह आरज़ू हैं मेरी मरने से पहले

वोह खुद में ही खोया रहता है खुदा की तरह
चाहे दीवाना लाख बार मरे, मरने से पहले

मासूम चेहरे पर, झूठ लपेटकर
कितनी बार ज़िन्दगी से समझौता कर लेता है इंसान, मरने से पहले

न शिकवा, न शिकायत, न दिल में कोई बैर रखना
एक बार तो दिल से मिल जाओ, मरने से पहले.

#रोमिल

टीचर डे (५ सितम्बर २०११) की शुभकामना ।

गुरु र्ब्रह्मा गुरु र्विष्णुः गुरु र्देवो महेश्‍वरः ।
गुरु साक्षात्‌ परब्रह्म तस्मै श्रीगुरुवे नमः ॥

गुरु-गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाय, 
बलिहारी गुरु आपने, जिन्ह गोविंद दियो बताय.

टीचर डे (५ सितम्बर २०११) की शुभकामना ।