Sunday, July 13, 2014

चलो यह कहकर

चलो यह कहकर उससे रिश्ता तोड़ देते है...

आपकी नौकरी मेरे उसूलों पर खरी नहीं उतरी   
और 
मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

#रोमिल

Saturday, July 12, 2014

raston mein hi ulajh ke bhatak jaogi...

yeh samaj,
yeh zidd,
ki deewarein tumne hi khadi ki hai
bina isko toode kaise aa paogi...

raston mein hi ulajh ke bhatak jaogi...

#Romil

यह समाज, 
यह ज़िद, 
की दीवारें तुमने ही खड़ी की है बिना इसको तोड़े कैसे आ पाओगी... 

रास्तों में ही उलझ के भटक जाओगी... 

#रोमिल

tumko shauk hai par katarne ka

tumko shauk hai par katarne ka
shauk se katro
par yeh dhyan rahe
mujhse uddne ka hausala tum nahi cheen paoge!

#Romil

तुमको शौक है पर कतरने का 
शौक से कतरों 
पर यह ध्यान रहे 
मुझसे उड़ने का हौसला तुम नहीं छीन पाओगे! 

#रोमिल

मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो!

मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो!

यह तो माँ के संस्कार है जो मैं कुछ बोलता नहीं
वरना
एक बात मैं तुमको बता दूँ

हम सिख है
सिख !!!

अगर गुरु नानक देव जी ने दोनों हाथ जोड़कर सर झुकाना सिखाया है 
तो
गुरु गोबिंद सिंह जी ने उन्हीं हाथों में किरपाल पकड़कर दुश्मन का सर काटना भी सिखाया हैं।

#रोमिल

Friday, July 11, 2014

do-chaar faristee hi zameen pe utar de.

kuch nahi kar sakta to
itna hi kar de
ramzan ka pak mahina chal raha hai
do-chaar faristee hi zameen pe utar de.

#Romil

कुछ नहीं कर सकता तो 
इतना ही कर दे 
रमजान का पाक महीना चल रहा है 
दो-चार फरिश्ते ही जमीन पे उतार दे. 

#रोमिल

लेटे-लेटे आँखें आँसूओं से भर जाती है

लेटे-लेटे आँखें आँसूओं से भर जाती है,
उसकी कहीं हुई जब एक-एक बात याद आती है,
जवाब उसको खुला दूँ,
बस दिल यही कहता है
मगर माँ के संस्कारों की बेड़ियां जकड़ जाती है। 

कहीं रोते-रोते मर न जाऊं।
यहीं अच्छा होगा।

#रोमिल

माँ भी कितनी प्यारी चौकीदार होती थी।

चौकीदार

सुबह उसको जल्दी उठना है
पढ़ाई भी तो करनी है उसको
सुबह की चाय कहीं खाली पेट तो नहीं पी रहा 
नाश्ता ठीक से उसने किया की नहीं

ऑफिस जाते हुए कहीं कुछ कागज़ भूल तो नहीं गया
दिन में समय से उसने खाना खाया की नहीं
खाना ठंडा तो नहीं हो गया था कहीं

इतनी देर हो गई अभी तक घर क्यों नहीं आया
स्कूटर तो उसका ख़राब नहीं हो गया है कहीं
अभी पूछती हूँ.… 

खाना खाकर समय से सो गया है की नहीं
इतनी रात तक कमरे की बत्ती क्यों जल रही है  
लैपटॉप के साथ जाग तो नहीं रहा कहीं
अभी देखती हूँ.… 

माँ भी कितनी प्यारी चौकीदार होती थी। 

#रोमिल