Friday, August 27, 2010

TERE LIYE SONG HINDI

जिस्म पाक आँखों में भर लूं,
सांस सांस में शामिल कर लूं,
इस दुनिया में जान गवां,
तुझे उस दुनिया में हासिल कर लूं ...

ज़िन्दगी गवां कर भी जो ज़िन्दगी मिले
हर ख़ुशी गवां कर भी जो एक ख़ुशी मिले -2
वो मांग लूं तेरे लिए, तेरे लिए,
तेरे लिए तेरे लिए, तेरे लिए

जिस्म पाक आँखों में भर लूं,
सांस सांस में शामिल कर लूं,
इस दुनिया में जान गवां,
तुझे उस दुनिया में हासिल कर लूं ...

तेरे लिए,  तेरे लिए,
तेरे लिए तेरे लिए,
तेरे लिए

ज़िन्दगी गवां कर भी जो ज़िन्दगी मिले
हर ख़ुशी गवां कर भी जो एक ख़ुशी मिले

रूह से रूह के दरमियाँ,
इश्क के हैं हजारों जहां
या खुदा या खुदा मुझको देदे अगर एक जहाँ
तो मांग लूं तेरे लिए,  तेरे लिए, तेरे लिए तेरे लिए,  तेरे लिए

जिस्म पाक आँखों में भर लूं,
सांस सांस में शामिल कर लूं,
इस दुनिया में जान गवां,
तुझे उस दुनिया में हासिल कर लूं ...

सौ सितम उठा कर भी जो एक ख़ुशी मिले
सौ जन्नतें गवा कर भी जो एक जमीन मिले

तेरे सजदे में सर है झुका ,तू इबादत है तू ही दुआ
मौत के बाद भी जो मिले बंदगी का सिला ,
वो मांग लूं तेरे लिए,
तेरे लिए,  तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए

जिस्म पाक आँखों में भर लूं,
सांस सांस में शामिल कर लूं,
इस दुनिया में जान गवां,
तुझे उस दुनिया में हासिल कर लूं ...
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए

जिस्मो जान लुटा कर भी जो एक हसी मिले,
दिल अगर जला कर भी जो रौशनी मिले ,
वो मांग लू तेरे लिए,  तेरे लिए,  तेरे लिए तेरे लिए ,

जन्मो का प्यार तेरे लिए खुशियाँ हज़ार तेरे लिए
जन्नत द्वार तेरे लिए
तेरे लिए,  तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए,  तेरे लिए
तेरे लिए,  तेरे लिए

No comments:

Post a Comment