Friday, November 26, 2010

ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...

ज़िन्दगी की जो बोतल हैं
बड़ी रंगीन
बड़ी खूबसूरत हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
बड़े अंदाज़ से पी हैं
थोड़ी मीठी
थोड़ी कड़वी हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
बहुत सी यादें भरी है
खवाब समेठे पड़ी है
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
*
कभी रूठ कर न खाना, खाना तुम्हारा
कभी अपने हाथो से तुमको खाना खिलाना हमारा
----
कभी तकिया संग लड़ना तुम्हारा
कभी तेरी गोद में सोना हमारा
----
कभी मेरी सविंग करना तुम्हारा
कभी तुझको चूड़ी, पायल पहनाना हमारा
----
कभी माँ के संग हसना तुम्हारा
कभी माँ की दांत सुन कर रोना तुम्हारा
---
न जाने ऐसे कितने किस्से कहानी लपटे हुए है
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
बड़ी रंगीन
बड़ी खूबसूरत हैं
ज़िन्दगी की जो बोतल हैं...
[COPYRIGHT RESERVED]

No comments:

Post a Comment