रोमिल V/S रोमिल
रोमिल - भैया, NO MONEY, NO MARRIAGE - A NEW TREND क्या कहेंगे???
रोमिल - मैं इस ट्रेंड को नहीं मानता...
बस जल्दी जल्दी कुछ कहने की कोशिश करूँगा... भारतीय हूँ तोह भारतीय बात कहूँगा...
१. हमारे यहाँ कहाँ जाता है की स्त्री लक्ष्मी का रूप है... जब स्त्री आती है तोह साथ साथ घर चल कर लक्ष्मी आती है... इसलिए जब वोह आपके घर आएगी तोह लक्ष्मी खुद बा खुद चल कर आ जाएगी...
२. सभी धार्मिक ग्रंथो में विवाह को अनिवार्यता के रूप में बताया गया है और उसके उपयोगिता के बारे में भी कहाँ गया है... किसी भी ग्रन्थ में विवाह को अनुपयोगी नहीं कहाँ गया है...
३. विवाह... अर्धांगिनी... सरल भाषा में... आधा पर हक... इसलिए जो आपके पास है या होगा... उस पर आधा हक... अगर दौलत है तोह आधा हक... अगर ज़िन्दगी है तोह आधा हक... अगर सुख है तोह आधा हक... और अगर दुःख है तोह भी आधा हक...
४. बहुत ही जरुरी है FINANCIAL PLANNING...COMPULSORY... चाहे कोइए भी उम्र हो... चाहे छोटा परिवार हो या बड़ा परिवार हो... चाहे आप अविवाहित हो या विवाहित...
५. भारत में ३५ परसेंट लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं... तोह क्या इसका मतलब, यह लोग कभी भी शादी न करे??? ऐसे बहुत से देश हैं जहाँ गरीबी हैं, जहाँ के लोग बहुत गरीब हैं... तोह क्या इसका मतलब, यह लोग कभी भी शादी न करे??? जरुरत हैं विकास की... खुद के विकास की.. परिवार के विकास की... अपने देश के विकास की... मुझे वोह लोग नहीं पसंद जो परस्थितियो से डर जाते हैं...
मैं अपना Example देकर कुछ कहने की कोशिश करूँगा...
१. यह १०० परसेंट सच हैं... मैं अपनी वित्तीय मजबूरी की वजह से गुन को नहीं अपना पाया.. उसके ऑपरेशन के समय भी चाहा कर उसकी कोइए वित्तीय मदद नहीं कर सका... उस समय मैं खुद से बहुत नफरत करने लगा था...
उस समय मैं भी यह ट्रेंड को मानता था... "NO MONEY, NO MARRIAGE"
मगर साथ साथ और भी वजह थी... उसने मुझ पर कभी विश्वास नहीं किया... कभी मेरा हाथ थामना नहीं चाह... और जहाँ विश्वास न हो... वहां रोमिल कभी होता ही नहीं... जो झूठा हो... उसके साथ रोमिल कभी नहीं होता... जो मतलबी हो... उसके साथ रोमिल कभी नहीं होता...
जो रोमिल झूठ, मतलबी की वजह से अपने परिवार को छोड़ सकता है, उसके लिए प्यार को न अपनाना कोइए बड़ी बात नहीं...
No comments:
Post a Comment