Monday, December 6, 2010

रोमिल V/S रोमिल

रोमिल V/S रोमिल

रोमिल - भैया, Wo kehte hain na, jo hota hai acche k liye hi hota hai Sahi kehte hain क्या कहेंगे???

रोमिल - अपनी ज़िन्दगी में, मैं इस बात को मानता हूँ.. कुछ ऐसे example हैं मेरी ज़िन्दगी में... 

Example से पहले कुछ और कहने की कोशिश करूँगा... 

१. दुःख जरुर होता हैं, जब कुछ हमारे साथ गलत होता हैं... 
आंसू भी निकल आते हैं, जब कुछ हमारे साथ गलत होता हैं... 
उस रब को हम बुरा भला भी बोल देते हैं, जब कुछ हमारे साथ गलत होता हैं...

मगर यह दुःख शायद सुख से पहले का संकेत होता हैं... या यह कहे वोह रब हमको आजमाना चाहता हैं... वोह हमारे साहस की परीक्षा लेता हैं...

जैसे.... कहते हैं सब कुछ रब ने बनाया हैं... फिर तोह यह ज़हर भी रब ने बनाया होगा... क्या रब इतना ख़राब हो सकता हैं की वोह ज़हर बनाए... क्या वोह रब इतना ख़राब हो सकता हैं की ज़हर वाले सांप बनाए... इंसानों का खून पीने वाले जानवर बनाए...  

हम जब आत्महत्या करते हैं तोह वोह रब हमको रोकता नहीं हैं... क्यूंकि वोह हमारे साहस की परीक्षा लेता रहता हैं...

मेरे साथ जब भी कुछ ख़राब होता हैं... जब मेरे आँखों से दुःख के आंसू आते हैं... मैं रब को मुस्कुरा कर कह देता हूँ, आप खुश हो... हमेशा खुश रहे...

मेरी ज़िन्दगी के  Example जैसे... 

१. मेरी माँ ने मुझसे कभी प्यार नहीं किया... हमेशा भाई से किया... मुझे कभी भी अपना बेटा नहीं समझा... मेरे लिए आज तक कुछ नहीं किया...

आज वोह भाई, जिससे मेरी माँ इतना प्यार करती थी... वोह शादी करके मेरी माँ को छोड़कर अपनी पत्नी के साथ चला गया...

आज माँ को मेरे साथ रहना पड़ता हैं...  

माँ को आज अकेला देख कर दुःख होता हैं... मगर यह मेरी नाज़, गलत कभी माफ़ नहीं करती... मैं कुछ कर नहीं सकता.... इसलिएWo kehte hain na, jo hota hai acche k liye hi hota hai Sahi kehte hai... 

२. माँ और भाई ने कभी नहीं चाहा की मैं मकान में रहू... मैं रहना भी नहीं चाहता था, मैं तोह किराये पर रह रहा था... मगर भाई, माँ को अकेला छोड़ कर चला गया...

मजबूरन मुझे माँ के साथ रहना पड़ा...

न भाई उस मकान में ख़ुशी से रह सका... न माँ... और वोह मकान गलत प्लाट पर भी बन गया...

मगर यह मेरी नाज़ गलत कभी माफ़ नहीं करती हैं... मैं कुछ कर नहीं सकता.... इसलिएWo kehte hain na, jo hota hai acche k liye hi hota hai Sahi kehte hai... 

३. नौकरी में मेरी जगह बहुत से लोगों को ऑपरेशन मेनेजर बनाया गया... मगर कोइए नहीं बॉस के साथ काम सका...  

४. गुन और शी और शी के परिवार को भी नाज़ कभी माफ़ नहीं करेगी... यह मुझे यकीन हैं...

ऐसे सौ से ज्यादा मेरी ज़िन्दगी के Example हैं....  

मैं किसी का कभी भी बुरा नहीं चाहता हूँ.... मन से यह बात कह रहा हूँ... जो सच हैं...

मगर मेरी नाज़ किसी को नहीं माफ़ करती, यह भी सच हैं... 

मन से सुन्दर रहो...

No comments:

Post a Comment