Thursday, August 11, 2011

आज गुरुवार है, साईं बाबा का वार है

आज गुरुवार है, साईं बाबा का वार है,
सच्चे दिल से जो कोई धियावे उसका बेडा पार है.
शंकर का अवतार है, भक्तो का मददगार है
करता हर चमत्कार है, सच्चे दिल का साईं को भी बड़ा इंतज़ार है.

ॐ साईं राम, ॐ साईं राम सबको आपने उभारा है,
मुझ को भी तो साईं तेरा ही सहारा है.
साईं जी की कृपा सब पर बनी रहे हमेशा|
सबका ख्याल रखना हर पल साईं बाबा|

ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम
ॐ साईं राम

No comments:

Post a Comment