मैं ज़िन्दगी में एक बार cruise ship पर जाना चाहूँगा... वो समुंदर के बीच का सफ़र... चारों तरफ पानी ही पानी... जहाँ भी नज़र जाये बस पानी ही पानी...नीला नीला पानी... वो ठंडी - ठंडी हवा का चलना... कहीं दूर से आती हुई आवाज़... जब रात हो तो वो जगमगाता हुआ cruise ship समुन्दर के बीच में चला जाता हुआ.... सूरज की पहली किरण को देखना... वो तुम्हारे साथ चाँद को ढलते हुए देखना... वो तारों से जगमगाती हुई रात को देखना...
काश.. तुम जन्नत में न होती... मेरी ज़िन्दगी में भी cruise ship पर जाने की संभावना होती...
No comments:
Post a Comment