Monday, October 17, 2011

ढेर सारे लोगों की ज़िन्दगी का कोई मकसद नहीं होता

ढेर सारे लोगों की ज़िन्दगी का कोई मकसद नहीं होता. ऐसे वक़्त भी जब वे किसी काम को महत्वपूर्ण समझकर कर रहे हों, वे ऐसे लगते हैं मानो आधे नींद में हों. ऐसा इसलिए होता है, कि वे ग़लत चीज़ का पीछा कर रहे होते है. जीवन को अर्थपूर्ण बनाने के लिए आपको दूसरों से प्रेम, अपने आसपास के समाज और किसी रचनात्मक काम के लिए खुद को समर्पित करना पड़ता है. रचना ऐसी बात की जो आपकी ज़िन्दगी को उद्देश और अर्थ दे.

- हर मंगल मारी के संग

No comments:

Post a Comment